पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ एक बार करें इतना निवेश,हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये….

आप पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करते हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही आवश्यक है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको केवल एक बार पैसा करना होगा इसके बाद आपको हर महीने 2500 रुपए पेंशन ( Pension ) के रूप में मिलते रहेंगे.
इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिटायरमेंट के बाद अगर आप अपनी जमा पूंजी में से कुछ हिस्सा जैसे 4.50 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में जमा करते हैं. 4.50 लाख रुपये के बदले में हर महीने करीब 2500 रुपये की तय इनकम होने लगेगी. अगर आपके पास भी एकमुश्त रकम है तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के जरिए मंथली इनकम कर सकते हैं. ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए आपका डबल फायदा भी हो सकता है.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) निवेशकों को हर महीने इनकम मौका देती है. यह एक खास स्कीम है, जहां आप एकमुश्त पैसे लगाकर हर महीने आमदनी कर सकते हैं. इस स्कीम में आपके जमा पैसे सुरक्षित रहेंगे और 5 साल बाद पूरी रकम वापस निकाल सकते हैं. MIS स्कीम के तहत सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. बहुत से लोग रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम का फायदा पेंशन के लिए उठा रहे हैं. डाकघर की स्कीम होने के नाते यह पूरी तरह से सुरक्षित होती है.
पहले से ज्यादा मिलेगा ब्याज
केंद्र सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए कुछ स्माल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है. जिसमें पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम भी शामिल है. सरकार ने मंथली इनकम वाली इस योजना पर ब्याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है. इससे इस योजना में पैसे जमा करने वालों की मंथली इनकम बढ़ जाएगी.
हर महीने 5025 रुपये हो सकती है इनकम
POMIS में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 4;50 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. स्कीम के तहत ब्याज अब 6.7 फीसदी सालाना हो गया है. अगर आपने स्कीम में 9 लाख रुपये जमा किए हैं तो 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से एक साल का कुल ब्याज 60300 रुपये होगा. इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाएगा. इस तरह हर महीने का ब्याज करीब 5025 रुपये होगा.
वहीं सिंगल अकाउंट के जरिए 4,50,000 लाख रुपये जमा करते हैं तो मंथली आने वाला ब्याज 2513 रुपये होगा. ज्वॉइंट अकाउंट में 3 एडल्ट भी शामिल हो सकते हैं. लेकिन निवेश की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है.
Post Office MIS स्कीम के फायदे
इस स्कीम की अवधि 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा है.
अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा.
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

