सारंगढ़: कोतरी गोठान में गोठान म गोठ कार्यक्रम आयोजित, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोवंश की वृद्धि के लिया किया गौठान का निर्माण -मनीष गायकवाड़….

सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर श्रीमती डॉ सिद्दीकी के आदेश पर मुख्य नपा अधिकारी मनीष गायकवाड , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ग्राम कोतरी गौठान पहुंचकर गौठान म गोठ कार्य क्रम आयोजित किए । कार्यक्रम में ग्राम कोतरी की सुशिक्षित महिलाएं और पुरुष एकत्रित हुए । कार्यक्रम में शासकीय विभाग से आंगन बाड़ी सहायिका, स्वास्थ्य विभाग कर्मी, ग्राम पंचायत कर्मचारी के साथ ही साथ जनप्रतिनिधि व अन्य विभाग के लोग उपस्थित रहे । इस दरमियान मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सभी की बाते सुने और सुनने के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि – आज गौठान जहां गाय को रखा जाता है । गाय आदि काल से हमारे लिए माता के रूप में मानी जाती रही है सभी बीमारियों को नष्ट करने की क्षमता गाय के दूध , गोबर और मूत्र में समाहित है इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोवंश की वृद्धि के लिए गौठान का निर्माण कराया गया । गौठान बनने से यहां महिला समूह के साथ अन्य लोगों क भरण पोषण की व्यवस्था होने लगी है । वही गौ माता के सुरक्षा व भोजन
के लिए शासन द्वारा कृषक साथियों से पैरा दान हेतु अपिल किया गया । क्योंकि किसान भाई पैरा और फसल के अवशेष को खेत में जला देते हैं । जिसके चलते खेतों की उर्वरा शक्ति खत्म होती है , तो वही पर्यावरण प्रदूषण होता है । पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने , खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और गौ माता के भोजन हेतु किसान भाई पैरा दान करें।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

