सारंगढ़: टिमरलगा में बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही! विद्युत विभाग ने बापोड़िया, सुभाष अग्रवाल और वृन्दावन क्रेशर की काटी बिजली…

IMG-20221201-WA0007.jpg

सारंगढ़: नए जिले सारंगढ बिलाईगढ़ के प्रसिद्ध गौण खनिज ग्राम गुडेली टिमरलगा में बिजली विभाग की फिर एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है । जहां बिजली विभाग के अधिकारी एसई. के निर्देश पर कार्य पालन यंत्री आरके. राव , सहायक यंत्री व्हीके. खंडेकर , कनिष्ठ यंत्री राहुल सिंह और जीके. गवेल एवं लाइनमैन स्टाप सीताराम , माधव , विकास , श्याम सुंदर आदि के साथ जिनकी बकाया बिजली बिल था । उनके घर पर , क्रेशर में छापामार कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान 03 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया है । जिसमें सुभाष कुमार अग्रवाल , बापोडिया ग्रामोद्योग और वृंदावन ग्रामोद्योग शामिल है। वहीं अधिकारियों द्वारा कुल 5,05,4602 की बकाया राशि वसूली की गई है।

गुड़ेली टिमरलगा के पांच क्रेशों से बकाया बिजली बिल वसूली किया गया है |वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों के जानकारी के अनुसार अगर कोई ऋ्रेशर उद्योग द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया हो या नहीं कर रहा हो तो अधिकारियों द्वारा उनका विघुत कनेक्शन काट दी जाएगी और अभी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Recent Posts