सारंगढ़ शहर मे बने गति अवरोधक शाबित हो रहे जी का जंजाल, नगरपालिका अधिकारी दें विशेष ध्यान.. नंदा चौक से जेल पारा के बीच है लगभग 30 गतिआवरोधक…. बुजुर्ग , महिला और बीमारो के लिए भारी परेशानी…

सारंगढ़। नंदा चौक से जेल पारा के बीच बने लगभग 30 गतिआवरोधक जी का बन गया जंजाल , क्योकि नगर पालिका सारंगढ द्वारा नन्दा चौक , बनिया पारा , केडिया चौक , बीरपारा, जेलपारा के बीच हुए सड़क निर्माण के समय लगभग 30 अवरोधक बना दिया गया था जो पार्षद मद् से बने थे ऐसे सूनने में आया है । यह गति अवरोधक इस मार्ग में रहने वाल लोग के लिए कष्टमय हो गया है । ये अवरोधक उस समय और पीड़ा दायक हो जाता है जब किसी मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाना होता है। मरीज इतने अधिक अवरोधकों क॑ कारण हिचकाले खाते अस्पताल पहुचत है । जिसके कारण उनकी हालत और खराब हो जाती है। छग उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा छ ग के सभी नगर पालिका क्षेत्रों के सभी मार्गों एवम सभी लोक मार्गों से गति अवरोध हटाने का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को दिया गया है , जो इतने समय व्यतीत हो जाने के पश्चात भी उस आदेश का पालन नगर पालिका सारंगढ़ द्वारा नहीं किया जा रहा है। सड़क निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुसार किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग या लोक मार्ग में सेंटीमिटर्स से अधिक ऊँचा अवरोधक बनाने पर पाबंदी है। और उक्त अवरोध का निर्माण करने का आदेश है । उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए नगर पालिका क्षेत्र सारंगढ़ के अंदर बने सभी गति अवरोधक लगभग 6 इंच से 8 इंच ऊँचा तक बना दिया गया है जिसके कारण लागों को वाहन चलाने में असुविधा हो रही है । विदित हो उस समय लागों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है , जब बनिया पारा केडिया चौक , बीरपारा और जेलपारा निवासियों में से किसी का तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाया जाता है । उस समय लोग जल्दी में रहते हैं जिसक कारण बीच में आए गतिरोधक से उन्हें बाधा उत्पन्न होती है और गाड़ियां उछल जाती है , कई बार तो ऐसा भी स्थिति निर्मित हुआ है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के एंबुलेंस पुराने हो गए हैं । जो मरीज को लेने के लिए घर तक आते हैं , वह मरीज को ले जाते समय कई बार गति अवरोधक में बुझ जाती है । जिसके कारण अधिक समय लगता है कभी कभी अत्यधिक गंभीर मरीजों के लिए गति रोधक जान जोखिम से कम नही होता । अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में होने वाली देरी के कारण लोगों को अपनी जान भी गवाना पड़ सकता है। सारंगढ़ नवीन जिला होनें क कारण जनता उक्त गति अवरोधक से जल्द मुक्ति चाहते है ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

