बरमकेला क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि एवं जिप॑ सदस्य विलास तिहारुराम सारथी ने राष्ट्रीय सेवा योजना लेंधरा इकाई के स्वयंसेवकों का बढ़ाया मान…. बिरनीपाली मे NSS लेंधरा इकाई का 07 दिवसीय शिविर का शुभारंभ….
बरमकेला। राधा माधव की पावन नगरी लेन्धरा बरमकेला में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेधरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ सीमा के अंतिम छोर उड़ीसा प्रांत के समीपवर्ती ग्राम कोठी खोल बिरनीपाली जो प्रकृति की गोद में बसा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के
स्वयंसेवक जन जागरूकता एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से बनांचल में जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का एवं जिला संगठक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य राजकुमार पटेल क कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण विकास नरवा गरवा घुरवा बारी क लिए युवा थीम के विशेष संदर्भ को लेकर शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास तिहारुराम सारथी के मुख्य आतिथ्य एवं मोहन पटेल जनपद सदस्य तथा मानिकपुरी सहायक थानेदार डोंगरीपाली के विशिष्ट एवं श्रीमती चंद्रकांति साहू सरपंच ग्राम पंचायत तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
में मां सरस्वती माता भारत माता एवं युवाओं क प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पूजन अर्चन एवं वंदना के साथ किया गया अतिथियों का स्वागत एन एस एस बैच लगाकर किया गया स्वयंसेवकों द्वारा राज्य की राज्य गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत की गई शिविर संचालक बुद्धदेव मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के जीवन दर्शन इतिहास लक्ष्य उद्देश्य एवं सात दिवसीय शिविर में की जाने वाली रचनात्मक गतिविधियां जैसे जन जागरूकता नशा मुक्ति विशेष अभियान नरवा गरवा घुरवा बारी स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण तथा ग्राम पंचायत बिरनीपाली के सरपंच द्वारा प्रस्तावित मंच निर्माण जहां 5 गांव के लोगों द्वारा बाबा जात्रा स्थल पर करने हेतु तथा चौपाल निर्माण नाली मरम्मत एवं विभिन्न रचनात्मक समसामयिकी विषयों पर सभा में प्रकाश डाला मुख्य अतिथि श्रीमती विलास तिहारुराम सारथी द्वारा सात दिवस में बहुत कुछ सीख कर गांव बालों का दिल जीत लेने की बात कही एवं उन्हें सेवा कार्य के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के लिए शुभकामनाएं दी। जनपद सदस्य मोहन पटेल द्वारा स्वयं सेवकों को कोठी खोल अंचल में किए जा रहे सराहनोय कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त की, थाना प्रभारी द्वारा स्वयं सेवकों को सेवा कार्य के लिए अभी से आपको एवम विद्यार्थी जीवन काल में मिल रहा है उसका बखूबी से कार्य निभाए आप विद्यालय के अनमोल मोती हो।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
