रायगढ़: रेल्वे यार्ड से प्लेट चोरी कर ले जाते एक युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ । बुधवार को आरपीएफ रायगढ ने एक व्यक्ति को रेल्वे का लोहा ले जाते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है ।
इस संबन्ध में आरपीएफ पोस्ट रायगढ के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि 28 जुलाई बुधवार को समय लगभग 03.35 बजे रेलवे यार्ड रायगढ़ में ‘अः पाली डियूटी में तैनात प्रधान आरक्षक-0100175 पी.के.मिश्रा द्वारा एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में कुछ वजनी सामान को ले जाने की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक के.नसीम हमराह प्रधान आरक्षक 9800176 एस.आर.कवाची के साथ छापामारी कर खंबा नंबर 585/21-23 के पास एक बाहरी व्यक्ति को बांये कधे पर सीएसटी-9 प्लेट ले जाते हुए देखे और उसे घेराबंदी कर रोका गया तथा नाम पता पूछने पर सतीश टोप्पो पिता-जोशेफ टोप्पो उम्र 28 वर्ष रायगढ़ छत्तीसगढ़ बताया और आगे पूछताछ में उसके कब्जे में रखे रेलवे का सीएसटी9 प्लेट के संबंध में रखने एवं ले जाने बाबत् मांगे जाने पर कोई अधिकार पत्र या रसीद प्रस्तुत नही कर सका एवं स्वीकार किया कि लालच में रेलवे लाईन के पास पड़े हुए रेलवे के लोहे को किसी चलते फिरते कबाड़ी को बेचने के फिराक में जा रहा था। अतः उक्त व्यक्ति को रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम का आरोपी पाकर मौके पर ही उसका कथन दर्ज किया गया एवं उपस्थित गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 01 नग सीएसटी 9 प्लेट को जप्त किया गया। मौके का नजरी नक्षा तथा पंचनामा को तैयार कर जप्त संपति पर जप्ती पर्ची लगाते हुए जप्त संपति को आरोपी सहित रे.सु.ब. पोस्ट रायगढ़ लाया गया। तत्पश्चात उसका अपराध बताते हुए पोस्ट प्रभारी के आदेषानुसार उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 08/2021 दिनांक 28.07.2021 धारा 03(अ) रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर इसी अधिनियम की धारा 06 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

