जशपुरः जंगल मे छात्राओं के सामने ही पंचायत सचिव छलका रहे थे जाम, फ़ोटो हुई वायरल, ओलम्पिक खिलाड़ियों को ले जाने की मिली थी जिम्मेदारी….

IMG-20221126-WA0015-780x470.jpg

जशपुर- प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के दौरान जशपुर बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिव मंगतू राम और श्रवण यादव को ओलम्पिक ख़िलाडियो को जिला मुख्यालय ले जाने की जिम्मेदारी दी गयी थी। जिला मुख्यालय ले जाने के दौरान पंचायत सचिवों का छात्राओं के सामने शराब पीते फोटो वायरल हुआ है, जिसमे पंचायत सचिव जंगल मे छत्तीसगढ़ ओलंपिक की खिलाड़ियों के सामने बैठकर शराब पीते नज़र आ रहे है। इधर फ़ोटो वायरल होने के बाद अब अधिकारी सबंधितो के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रहे है।

Recent Posts