रायगढ़: 35 दुकानदारों पर 35 हजार का जुर्माना,आखिर क्या है मामला, पढ़िए….

रायगढ़। सड़क किनारे नाली ऊपर अतिक्रमण करने वालों पर निगम ने जुर्माने कि कार्यवाही की। शुक्रवार को तोडू दस्ते ने सत्तीगुड़ी चौक से कोतरा रोड थाने तक बेजाकब्जा कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले ठेले- गुमटियों को हटाया, बल्कि प्रतिबंधित प्लास्टिक और गंदगी पाए जाने पर 35 दुकानदारों से 35 हजार का जुर्माना भी ठोंका।
रायगढ़ को सुंदर और स्वच्छ शहर बनाने की परिकल्पना को मूर्तरूप देने की कवायद तेज हो गई है। नगर निगम का तोडू दस्ता बकायदा जेसीबी लेकर अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने के लिए सडकों पर निकलने भी लगा है। भले ही अतिक्रमण अधिकारी को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। बावजूद इसके निगम प्रशासन द्वारा बेजाकब्जा के खिलाफ मुहिम जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार पूर्वान्ह 11 से 2 बजे तक तोडूदस्ते ने सत्तीगुड़ी चौक से कोतरा रोड थाने तक अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की है।
चूंकि, निगम द्वारा सड़क किनारे नालियों के ऊपर अतिक्रमण करते हुए कारोबार करने वालों को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था, इसलिए आयुक्त संबित मिश्रा के नेतृत्व में जेसीबी लेकर सत्तीगुड़ी चौक पहुंची टीम की किसी ने भी मुखालफत करना मुनासिब नहीं समझा। यही वजह रही कि जेसीबी से तोड़े गए अतिक्रमणित सामानों को जब्त कर ट्रैक्टर से ले जाया गया। निगम की इस कार्रवाई में तहसीलदार लोमस मिरी और पुलिस जवानों की तैनातगी होने पर कोई विरोध भी नहीं कर पाया।
अतिक्रमण अधिकारी सूरज देवांगन ने बताया कि दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक के 11 प्रकरण, सड़क बाधा के 20 और गंदगी फैलाने के 4 मामले में 35 लापरवाह लोगों से 34 हजार 800 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी, संजय यादव, प्रमोद साहू और कविता बेहरा एंड टीम दोपहर 2 बजे तक अतिक्रमणकारियों की क्लास लेकर उनको कानून का पाठ पढ़ाते रहे, ताकि भविष्य में फिर इस तरह गैरजिम्मेदार हरकतें न कर सके क्योंकि बेजाकब्जा के खिलाफ निगम की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

