फिल्मी खबर: आलिया भट्ट और रणबीर ने अपनी बेटी का किया नामकरण, रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपनी पोती के लिए चुना यह नाम, पढ़िए….

IMG-20221125-WA0018.jpg

मुंबई,।आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी नवजात बेटी को ‘राहा’ नाम दिया है। आलिया ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर यह सूचना साझा की है। अभिनेत्री ने लिखा है कि उनकी सास व रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपनी पोती के लिए यह नाम चुना है।
आलिया ने लिखा है, ‘‘राहा नाम (उसकी अच्छी और प्यारी दादी) ने चुना है, जिसके कई खूबसूरत मायने हैं।’’ आलिया और रणबीर की बेटी का जन्म छह नवंबर को हुआ है।

Recent Posts