रायगढ़: फाइनेंस लिमिटेड के दो क्रेडिट असिस्टेंड पर गबन का अपराध दर्ज…

Screenshot_2021-07-29-20-13-29-34_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। थाना चक्रधरनगर में रिपोर्टकर्ता सुरेश प्रधान पिता स्व. बैसाखू प्रधान उम्र 35 वर्ष निवासी साल्हेपाली थाना भेडेन जिला बरगड (उडिसा) स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के क्रेडिट असिस्टेंट अनिश कुमार बंजारे एवं लखन सिंह मरावी पर कम्पनी में काम करने के दौरान कस्टमर्स से पैसा कलेक्शन कर कंपनी में जमा नहीं कराने के संबंध में लिखित में आवेदन दिया गया है ।

रिपोर्टकर्ता बताया कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड कार्यालय छोटे अतरमुडा थाना चक्रधरनगर में क्लस्टर मैनेजर के पद पर कार्यरत है । कम्पनी में अनिश कुमार बंजारे एवं लखन सिंह मरावी क्रेडिट असिस्टेंड के पद पर कार्यरत थे । दोनों कलेक्शन का कार्य करते थे। कंपनी के फरवरी एवं मार्च माह के आडिट के दौरान उक्त कर्मचारियों के द्वारा 1,34,180/ रूपये जमा न कर गबन किया गया है । दोनों कर्मचारियों को कई बार रूपये जमा करने कहने पर आज पर्यन्त तक राशि जमा नहीं किया गया । आवेदन पर अनिश कुमार बंजारे एवं लखन सिंह मरावी के विरूद्ध अप.क्र. 440/2021 धारा 408,34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Recent Posts