सारंगढ़: मल्दा के समीप क्षतिग्रस्त नाली का होगा पुननिर्माण…पीएमजीएसवाय ने ठेकेदार को जारी किया निर्देश…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़, 29 जुलाई2021/ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-थ्री के अंतर्गत विकासखण्ड सारंगढ़ की सड़क कुटेला-कोसीर-सिंघनपुर से मल्दा (अ)के निर्माण कार्य की गुणवत्ता संबंधी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुये ईई पीएमजीएसवाय श्री व्ही.के.मिंज ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का समय-समय पर विभागीय अधिकारियों व राज्य गुणवत्ता समीक्षकों द्वारा जांच की जाती रही है। जिसमें परिक्षण प्रतिवेदन पर गुणवत्ता प्रबंधन पर कार्य किया जा रहा है। ग्राम मल्दा के पास सीसी सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाली के दौरान बारिश एवं अर्थ प्रेशर के कारण नाली का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसे संज्ञान में लेकर 24 जुलाई 2021 को ही संबंधित ठेकेदार को नाली के हिस्से को तोड़कर पुननिर्माण करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। प्रभावित भाग को तोड़कर दोबारा नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन इस सड़क की लंबाई 21.70 कि.मी. है। सड़क की लागत 1152.69 लाख है। जिसे 19 मई 2020 से ठेकेदार मेसर्स आर.के.ट्रांसपोर्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी कोरबा द्वारा बनाया जा रहा है। वर्तमान में उक्त सड़क में 17.00 कि.मी.बीटी एवं 1.50 सीसी कार्य का पूर्ण कर लिया गया है। शेष सड़क में सोल्डर और आवश्यकतानुसार नाली निर्माण का कार्य जारी है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

