छत्तीसगढ़:शातिर पति पत्नी गिरफ्तार….खुद को पूर्व मुख्यमंत्री का भाई बताकर नौकरी लगाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये की ठगी…

n4437318801668997200641c2eb1caca85294bf6dc53a8fb9a3168750c0399ea130a9ca79162a56362b6d8f.jpg

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 8 लाख रुपए की ठगी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने ग्राम भैंसो से गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जांजगीर का हैं।

फर्जी अधिकारियों से कराई मुलाकात

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि ग्राम गढ़ोला निवासी 38 वर्षीय विनय पाटले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 5 साल पहले भैसो निवासी 56 वर्षीय रतन गौराहा और उसकी पत्नी 31 वर्षीय गिरजा गौरहा से परिचय हुआ। दंपती ने विनय को ADEO के पद पर नौकरी का झांसा दिया। रतन ने उससे कहा कि, बड़े-बड़े नेताओं-मंत्रियों से उसकी पहचान है और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के छोटे भाई की तरह है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी उसे मंत्रालय लेकर गए और वहां शिक्षा विभाग, तो कभी वन विभाग और राजस्व विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देते रहे हैं। आरोपियों ने अलग-अलग विभागों के फर्जी अधिकारियों से भी मुलाकात कराई जबकि वे उन्हीं के आदमी थे। किसी विभाग के कोई अधिकारी थे और आरोपियों ने उसे मंत्रालय में भी घुमाया। इस पर उसे लगा कि सच में दोनों पति-पत्नी की पहुंच ऊपर तक है।

3 साल तक नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते रहे

इसके बाद आरोपियों ने युवक से सहायक विस्तार अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख रुपए ले लिए। इनमें से 1 लाख रुपए आरोपी ने अक्टूबर 2017 में कैश के रूप में लिया था। फिर नवंबर 2017 में 5 लाख रुपए का चेक लिया। इसके बाद 3 मार्च 2018 को 2 लाख रुपए लिया था। पीड़ित विनय पटेल ने बताया कि काफी समय बीत गया, पर विनय की नौकरी नहीं लगी। इस बीच उसे पता चला कि रतनलाल गौराहा और उसकी पत्नी गिरिजा गौराहा ने जिन व्यक्तियों से शासन-प्रशासन के बड़े अधिकारी है कहकर मिलवाया गया, वे लोग फर्जी व्यक्ति थे। वे किसी भी विभाग में अधिकारी नहीं थे, लेकिन दोनों पति पत्नी लगातार पीड़ित विनय पटेल को विश्वास देकर पिछले 3 सालों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठग ही रहे थे। इस दौरान विनय उनसे रुपए लौटाने को कहने लगा। आरोप है कि 29 अक्टूबर को दंपती उसके पास आए और गाली-गलौज करने लगे। धमकी दी कि बार-बार रुपए मांगता है तो एक लाख देकर तेरा मर्डर करा देंगे।

पति-पत्नी गिरफ्तार

इसके बाद विनय थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 420 में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार को सूचना मिली कि आरोपी रतन गौरहा और उसकी पत्नी गिरजा गौरहा ग्राम भैसो में अपने घर पर हैं। तब पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। दोनों आरोपी पति-पत्नी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Recent Posts