युवक ने राहगीरों पर तलवार से किया हमला,जांच में जुटी पुलिस…

n439197828166774845050364cbb93381e5ae14c8cd5111e64b033546b26de0e67d5d17658ce37332a254c4.jpg

जगदलपुर: जगदलपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से बदमाशों के हौसले बुलंद है. शनिवार देर रात शहर में शराब के नशे में धुत एक युवक ने तलवार लेकर लोगों पर हमला (Drunk youth attacking passersby with sword) कर दिया. आरोपी शराब के नशे में था और कुछ देर पहले ही उसके दोस्तों ने पुल पर बैठकर शराब पिया था. इस दैरान एक राहगीर ने हमले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.

क्या है पूरा मामला: शनिवार की रात कुछ बदमाश शहर के गोरिया बहार पुल पर बैठ शराब पीते रहे और आने जाने वालों पर तलवार से हमले भी किये. उनमें से एक युवक अपने पास तलवार समेत अन्य हथियार रखा हुआ था. शराब के नशे में युवक इतने चूर हो गए कि एक युवक आने जाने वाले राहगीरों पर तलवार से हमला करने लगा. आस पास के लोगों का आरोप है कि कुछ बाइक चालकों पर भी उसने हमला किया. हांलाकि इस वारदात में किसी को कोई चोट नहीं आई. रात में ही उसी मार्ग से कुछ अन्य युवक भी कार से अपने घर जा रहे थे. उन्होंने दूर से युवक की इस करतूत को देख लिया था. जिसके बाद कार में बैठे एक शख्स ने कैमरा ऑन किया. इस दौरान अचानक युवक उनकी कार के सामने आ गया और कार पर अचानक वार करने लगा. युवक के हमले के दौरान कार चालक ने कार काफी रफ्तार से भगाई.

जगदलपुर ASP ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा: इस दौरान पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद आरोपी द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर लोगों को उस रास्ते से आने जाने के लिए मना किया गया. इस मामले पर जगदलपुर ASP क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि “मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. वीडियो की जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी.”

Recent Posts