रायगढ़ स्मार्ट लाइब्रेरी का बिल्डिंग बनकर तैयार: कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पढ़ाई करेंगे लोग….लाइब्रेरी डेवलप करने के लिए केंद्र से मिले 87 लाख रुपए….

IMG-20221105-WA0020.jpg

रायगढ़: शहर के जिला ग्रंथालय के पीछे स्मार्ट लाइब्रेरी का बिल्डिंग बनकर तैयार है। केन्द्र सरकार की स्कीम के तहत राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन कोलकत्ता द्वारा राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी फाउडेंशन ने ई लाइब्रेरी डेवलप करने के लिए 87 लाख रुपए दिए हैं, जिसे लाइब्रेरी में आने वाले लोग कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही पूरी स्टडी करेंगे। यहां किसी भी तरह का कोई पुस्तक, कागज या कापी पेन जैसे किसी भी सामान का इस्तेमाल नहीं होगा।

नई बिल्डिंग में सुविधाएं जुटानी होंगी लाइब्रेरी नोडल अफसर सुषमा कर्माकर ने बताया कि पुरानी लाइब्रेरी में ही पुस्तक और पेपर आफलाइन मोड पढ़ाई होगी। नई बिल्डिंग इलेक्ट्रिक माध्यम रखने के निर्देश लाइब्रेरी फाउंडेशन करने के लिए कहा है। यहां पर सुविधाएं जुटानी होगा।

सामान खरीदने 30 लाख बजट

इस बिल्डिंग में ऊपरी तल में मीटिंग हॉल (बड़ा हाल), ग्राउंड फ्लोर में दो बड़े बड़े कमरे बनाए गए हैं। इसमें कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से ई लार्बब्रेरी की पढ़ाई की जाएगी। वहीं ऊपरी तल पर यदि किसी तरह की कोई प्रतियोगी परीक्षा तैयारी करनी हो या सामूहिक तौर पर लोगों पढ़ना है, तो वहां पर प्रोजेक्टर लगाने को इस में स्कीम जोड़ा गया है।

इस तरह लाइब्रेरी में इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामानों, फर्नीचर सहित अन्य साम्रगी को खरीदने के लिए करीब 30 लाख रुपए का बजट दिया गया है। 5 लाख रुपए दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था के साथ दिव्यांगों के लिए लाइब्रेरी में सुविधाओं को जुटाने यह बजट रखा है। 24 घंटे इंटरनेट सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पीडब्ल्यूडी हैंडओवर देने में कर रहा देरी पीडब्ल्यूडी ने इस बिल्डिंग पिछले दो सालों से अधिक समय से काम कर रही है, लेकिन वहां भवन का काम पूरा नहीं हो सका है। हालांकि पूरी बिल्डिंग बनाने का सिविल कार्य तो पूरा कर लिया गया है, लेकिन अभी बिजली का काम अभी भी बचा हुआ है। कुछ दिनों पहले जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत के अफसरों ने भी इसका निरीक्षण किया था। इसमें वहां पर पीडब्ल्यूडी की लेटलतीफी पर एसडीओ को फटकार लगाई थी। पीडब्ल्यूडी के अफसर कहना है कि आने वाले सप्ताह में इस बिल्डिंग शिक्षा विभाग हैंडओवर कर दिया जाएगा।

एक माह में तैयार कर लेंगे- बी बाख्ला (डीईओ)

लाइब्रेरी फाउंडेशन ने ई लाइब्रेरी के लिए बजट उपलब्ध कराया था, जिसमें अभी पीडब्ल्यूडी काम कर रही है। अगले हफ्ते तक वहां पर उनका विभाग पूरा कर लेंगे। इसके
बाद एक माह के भीतर वहां पर सारी सुविधाएं जुटा ली जाएंगी। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। दिसंबर से लोगों को ई लाइब्रेरी की सुविधा शुरू करने की प्लानिंग रखी है।

बी बाख्ला, डीईओ

Recent Posts