किराना दुकान का ताला तोड़कर 4 लाख रुपये ले भागे चोर, पुलिस 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार….

n43486357616665422505142e7fff650fed9ad5b179f769f38796eee9330559bbc1e6bba6e85ae1cca1c060.jpg

रायपुर। त्यौहारी सीजन के दौरान राजधानी रायपुर के बैरनबाजार इलाके में स्थित श्रीराम किराना स्टोर का ताला तोड़कर 4 लाख नकदी चोरी होने की घटना सामने आई है। किराना कारोबारी विजय बजाज ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।
वहीं चोरी के इस मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। देर शाम तक पुलिस पूरे मामले का राजफाश करेगी।

चोरी के पैसे से खेल लिया जुआ: मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों ने 2 दिन पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया इसके बाद सभी ने एक साथ बैठकर जुआ में अन्य लोग थे। आरोपी का पैसा जुए में हार गए वहीं कुछ बचे हुए पैसे से उन्होंने जेवर और अन्य सामान खरीद लिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर सामान जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी।

Recent Posts