छत्तीसगढ़:जो बचाना चाहती थी लोगों की जिंदगी, उसी की इज्जत हैवानों ने लूटी दी…

n43499224216665414392070b0fdf854acc07794d87c1d33cbaaa5d684df6b9bbc945e4574b093ca75b2c06.jpg

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक नर्स के साथ ऐसी दरिंदगी की गई है कि सुनकर आप सिहर उठेंगे। जिस महिला ने लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर अकेले रहने का फैसला किया था, उसी के साथ हैवानों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।

अकेली थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र पर महिला की ड्यूटी थी और वो उस समय अकेली थी, जब हैवानों ने वहां धावा बोला। आरोपियों ने पहले नर्स को चाकू की नोक पर स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ले गए। वहां उसके हाथ-पैर बांध दिया और फिर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। तीन बजे से लेकर पांच बजे तक चार आरोपी नर्स के साथ रेप करते रहे।

दो घंटे बाद पहुंची महिला

रेप करने के बाद पांच बजे नर्स को उन्होंने धमकी देकर छोड़ दिया। हैवानों के चंगुल से निकलकर महिला किसी तरह से अपने घर पहुंची और घरवालों को वारदात की कहानी बताई। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि आरोपियों ने उसके साथ रेप करते हुए, वीडियो भी बना लिया है। उन्होंने वीडियो को लेकर उसे धमकाया भी थी।

तीन गिरफ्तार

घटना छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले की है। यहां एक नाबालिग लड़के सहित चार लोगों ने एक 32 वर्षीय नर्स को चाकू की नोंक पर बांधकर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने 17 वर्षीय आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले का एक और आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Recent Posts