प्रेमी – प्रेमिका रात के अंधेरे मे खिला रहे थे प्यार का गुल, परिजन और ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, पहले की जमकर धुनाई, फिर……..

IMG-20221016-WA0009.jpg

प्रेमी युगल को एक दूसरे से मिलना भारी पड़ गया। ग्रामीण और परिजनों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनों की एक मंदिर में रीति-रिवाज के मुताबिक शादी करा दी। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अभेदेपुर गांव का है। अभेदेपुर ग्राम के रहने वाले श्रीधर सिंह ने अपनी बड़ी बेटी की शादी कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलहरा से की थी। शादी के बाद श्रीधर की छोटी पुत्री रेनू अपनी बड़ी बहन के यहां कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा रहने गई थी। जहां उसकी मुलाकात इस गांव के रहने वाले अंकित पुत्र सडू से हो गई। यह मुलाकात प्यार में बदल गई और इनका मिलना जुलना बढ़ गया।

प्रेमी के साथ पकड़ी गई युवती
दशहरा पर रेनू अपनी बड़ी बहन के घर पहुंची थी। इसी दौरान रेनू ने अपने प्रेमी अंकित को मिलने के लिए बुला लिया। इस दौरान जब दोनो प्रेमी रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर एक दूसरे से मिल रहे थे, तभी लड़की के जीजा ने उसे घर से गायब देखा तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद घर के बाकी सदस्य भी उसे ढूंढने लगे। इसी दौरान दोनों घर के बाहर एक सुनसान इलाके में प्यार का इजहार करते हुए पकड़े गए। जहां दोनों की पिटाई की गई।

पंचायत ने दोनों की शादी कराने का किया फैसला

बाद में दोनों को पकड़कर घर ले जाया गया और माता पिता को बुलाकर पंचायत बैठाई गई। दोनों लोग सजाती होने और एक दूसरे के रिश्तेदार होने के कारण पंचायत में फैसला शादी करने का लिया गया। जिसके बाद मंगलवार देर रात को ही लड़का लड़की को गांव के ही एक मंदिर में ले जाकर शादी करा दी गई। इस दौरान सारे रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी पूर्ण कराई गई। यह शादी मंगलवार देर रात को कानपुर देहात के सिलहरा गांव के एक मंदिर में कराई गई। जिसका गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Recent Posts