सारंगढ़। राजीव युवा मितान क्लब घटोरा द्वारा छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का हुवा आयोजन, प्रभारी परमजीत बल के नेतृत्व मे बच्चों समेत बड़ों ने भी लिया भाग….

जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जिसमे ग्राम पंचायत घटोरा मे स्कूली और ग्रामीण बच्चों को मिलाकर परम्परिक खेलों का आयोजन किया गया।अपने बीच जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मौजूदगी से खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया। प्रभारी परमजीत बल ने कहा कि पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने का बेहतर अवसर है छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ की परम्पराओं को सहेजने की दिशा में काम कर रहे है। ग्राम पंचायत घटोरा मे कबड्डी, खो खो, लम्बी कूद, गिल्ली डंडा, फुकड़ी और पिट्टूल इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया था।
अध्यक्ष संतोष चौहान, सचिव – देवधर बरिहा, सरपंच खीरसागर पटेल के अगुवाई मे यह खेल सम्पन्न हुवा।
उक्त अवसर पर बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए परमजीत बल, सुरेश साहू, चक्रधर पटेल, डोलामनी पटेल,मोतीलाल बरिहा,ईश्वर दास, के साथ सभी शिक्षक और ग्रामवासी और राजीव युवा मितान क्लब का विशेष योगदान था।

- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

