सारंगढ़: मितानिन एवं स्वास्थ्य स्वच्छता समिति ने सारंगढ में स्वस्थ पंचायत एवं जनसंवाद सम्मेलन का किया आयोजन…. विधायक उत्तरी जांगड़े ने दिया समस्या का समाधान कराने का आश्वासन….

सारंगढ़। महिला शक्ति है उनका सम्मान होना चाहिए। जहां महिला का सम्मान होता है वह घर मंदिर बन जाता है। एक महिला की समस्या महिला ही अच्छी समझ सकती है।
ग्रामीण महिलाओं की बहुत अच्छी दोस्त मितानिन है। मितानिनो ने गांव की बहुत सी समस्याएं सामने लाई है। मितानिनो की स्वास्थ्य के साथ-साथ बहुत ही जिम्मेदारी है। मितानिन के भरोसे ही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं टिकी हुई है। स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंवाद एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा।
दिनांक 14.10.22 को मंडी प्रांगण सारंगढ में स्वस्थ पंचायत एवं जनसंवाद सम्मेलन का आयोजन मितानिन कार्यक्रम के टीम और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के माध्यम से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी गनपत जांगडे, विशिष्ट अतिथि सोनी अजय बंजारे (नगरपालिका अध्यक्ष), जिला कोंग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, गनपत जांगडे जी जनपद उपाध्यक्ष,अनिका विनोद भारतद्वाज सभापति, आर एल सिदार बीएमओ, नंदलाल इजारदार बीपीएम, सुरेशकुमार राठिया, जनपद मितानिन कार्यक्रम से प्रदीप डनसेना ,गीता, गायत्री, उर्मिला, मीना एवं समस्त एम टी मितानिन समिति के साथ आम जन की भी उपस्थिति रही। विदित हो कार्यक्रम में लगभग 580 समस्यागत आवेदन पर विधायक महोदया द्वारा जनसंवाद करके सभी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया साथ ही अधिकतर समस्या का त्वरित समाधान भी किया गया।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

