लायंस क्लब सारंगढ़ , राइस मिल एसोसिएशन एवं राधा कृष्ण अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम राधा कृष्ण हॉस्पिटल में संपन्न….
जगन्नाथ बैरागी रायगढ़ । सारंगढ़ के राधा कृष्ण हॉस्पिटल परिसर में लायंस क्लब सारंगढ़ , राइस मिल एसोसिएशन एवं राधा कृष्ण अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू , विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं राइस मिल एसोसिएशन के चेयर पर्सन विवेक अग्रवाल के साथ ही साथ जिला पंचायत रायगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल , दुग्ध डेयरी फार्म के संचालक मनीष कुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल हनुमान राइस मिल , राजू केशरबानी समलेश्वरी राइस मिल, विकास जायसवाल सीता राइस मिल , प्रमोद अग्रवाल कोतरी राईस मील ,अभिषेक केजरीवाल बालाजी राइस मिल , राधा कृष्ण हॉस्पिटल से डाँ दिनदयाल साहू , सूरज कमल एवं जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राम गोपाल साहू के द्वारा गरिमामय वातावरण में वृक्षा रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुरुषोत्तम साहू सदस्य छत्तीसगढ़़ गौ सेवा आयोग , मनोज अग्रवाल लायंस क्लब अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए नियुक्ति के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अंचल के लिए गौरव का विषय बताया गया । ग्लोबल वार्मिंग से निपटने , मिट्टी की कटाव रोकने , जलवायु परिवर्तन तथा प्रदूषण के नियंत्रण के लिए वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने का जोर देने की बात गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने कहा , उन्होंने बताया की अपनी निजी भूमि में अभी तक 10,000 से अधिक पौधे का रोपण किए हैं । जिसकी देखभाल और सुरक्षा भी कर रहे हैं । लायंस क्लब अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग की इस वैश्विक समस्या से निपटने में सभी अपना योगदान दें । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल ने कहा कि – एक वृक्ष लगाना सौ पुत्रों के समान है । सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किए ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
