एसबीआर कालेज के खेल मैदान में भूमफ का कब्जा नही होने देंगे-:शैलेन्द्र यादव (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद)

IMG-20210718-WA0107.jpg

जमुना प्रसाद वर्मा शासकीय कला/वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एस बीआर कॉलेज) के खेल के मैदान के सामने 20 जुलाई से 10.00 बजे से 12.00 बजे तक काली पट्टी लगा कर अनिश्चित कालीन धरना शुरू।

बिलासपुर-: S.B.R. College के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तथा भाजपा पूर्व पार्षद शैलेन्द्र यादव द्वारा आज दिनाँक 18/7/2021 को प्रेस क्लब बिलासपुर में प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि जमुना प्रसाद वर्मा शासकीय कला/वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एस बीआर कॉलेज) के खेल के मैदान की खसरा नंबर 107/3 तथा 108/3 की 2 एकड़ 38 डिसमिल जमीन बचाने के लिए मैं कल एस डीएम से परमिशन लेकर मंगलवार 20 जुलाई से 10.00 बजे से 12.00 बजे तक काली पट्टी लगा कर अनिश्चित कालीन धरना देने,जब तक कॉलेज की जमीन को खेल मैदान के लिए भूमाफियों से मुक्त नही करा लेता,तब तक बिना जूता चप्पल पहने नंगे पैर रहूंगा। तथा निराकरण के लिये सारे जनप्रतिनिधियों के पास भी जाऊंगा और मेरे समर्थन में एस बीआर कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं तथा भूतपूर्व छात्र भी जो जहां होंगे शोसल मीडिया में काली पट्टी लगा कर विरोध करेंगे।इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजा दुबे उमैर खान चीकू गन्धर्व प्रवीण यादव अशोक दुबे सूरज सूर्यवंशी अंकित कांत गप्पू यादव बिट्टू ध्रुव आदि छात्र उपस्थित थे

Recent Posts