रायगढ़: कांग्रेस कल ये दावा ना कर दे की छत्तीसगढ़ बेरोजगार मुक्त हो गया ! हार के डर से कांग्रेस कर रही तांक झाक – ओपी चौधरी

तांक झाक की बजाय कांग्रेस को काम करने की सलाह…
रायगढ़। भाजपा की बैठकों पर सवाल उठाए जाने पर प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने सवाल उठाते इसे कांग्रेस की संभावित हार से बौखलाहट निरूपित करते हुए कहा कि ताक झाक की बजाय कांग्रेस जनहित के मुद्दो में ध्यान दे। यह जीत उन्हे जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मिली है इसकी बजाय वे भाजपा की बैठकों पर ताक झांक कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी कहां बैठक कर रही कहां चिंतन कर रही कांग्रेस अपना काम छोड़ कर इन सबकी ताक झांक में लगी हुई है इस तरह के मामलों को आगामी 2023 की संभावित हार बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को अब यह डर सताने लगा कि छग की हार से पूरा भारत कांग्रेस मुक्त न हो जाए। इस भय से इस तरह की अर्नगल की बयान बाजी कांग्रेस कर रही है। भाजपा नेता ने सलाह देते हुए कहा कि छग की जनता ने कांग्रेस को एक अवसर दिया है। उसमे अच्छा काम करके दिखाना चाहिए लकिन इसकी बजाय कांग्रेस झूठ का मायाजाल बुनने का काम कर रही है। हाल में बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस द्वारा पेश किए आंकड़ों पर भी ओपी चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस यह दावा कर रही है बेरोजगारी 0 .1% पर आ गई है। यह भी एक तरह से झूठ का मायाजाल है। कांग्रेस
कही कही अगले महीने ये दावा नही कर दे कि छग से बेरोजगारी पूरी तरह से समाप्त हो गई उसके अगले माह कही ये दावा न करने लग जाए कि एक व्यक्ति के पास दो दो रोजगार है काम करने की बजाय कांग्रेस इस तरह से झूठ का मायाजाल बुन रही है। कांग्रेस को 2023 क हार का डर अभी से सताने लगा है इसलिए इस तरह को अर्नगल बयान बाजी की जा रही है। कांग्रेस को ताक झांक की बजाय जनता के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन की सलाह देते हुए ओपी चोधरी ने कहा कि राजनीति में ताक झांक अनुचित है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

