सड़क किनारे युवक की रक्तरंजित लाश मिली,हत्या की आशंका…

images-2022-10-06T135710.021.jpeg

सरकंडा क्षेत्र के वसंत विहार लोयला स्कूल रोड में 38 वर्षीय युवक की लाश मिली है। शरीर पर चोट के निशान हैं। पास ही एक एक्टिवा मिली। इसके आधार पर युवक की पहचान की गई।

स्वजन को इसकी सूचना देकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।

सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह में रहने वाले संतोष यादव(38) रोजी-मजदूरी करते थे। मंगलवार की रात वे घुमने के लिए निकले थे। इसके बाद वे दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए लोयला स्कूल रोड गए थे। शराब के नशे में वे वहीं पर सो गए। बुधवार की सुबह लोगों ने उनकी लहूलुहान लाश देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पास में ही एक एक्टिवा भी खड़ी थी। पुलिस ने एक्टिवा मालिक की तलाश शुरू की। वाहन नंबर के आधार पर मरने वाले की पहचान कर स्वजन को घटना की जानकारी दी गई।

इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले में सैलून संचालक युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि संतोष और सैलून संचालक मंगलवार की रात एक साथ शराब पीने के लिए गए थे। इसके बाद सैलून संचालक अपनी एक्टिवा छोड़कर वहां से चला गया था। पुलिस उससे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक के मौत कारण स्पष्ट होगा।

Recent Posts