घर में घुसकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, बताने पर जान से मारने की दी धमकी….

n429193070166504513456000e411e0802e9bd1233a53447d408630bc4637808fa029d26acc974c275d1a47.jpg

लुधियाना। टिब्बा रोड के न्यू गुलाबी बाग इलाके के एक मकान में घुसे युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। अपने कृत्य को अंजाम देने के बाद आरोपित उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गया।

छानबीन के दौरान पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है।

एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान ग्यासपुरा के पीपल चौक निवासी रजनीश श्रीवास्तव (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 4 अक्टूबर की सुबह वो अपने पति और बेटे समेत बाजार से सामान खरीदने के लिए गई थी। उस समय उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में अकेली मौजूद थी।

उनके जाने के बाद आरोपित उनके घर में घुसा। आरोपित ने जबरदस्ती उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गया। हरजिंदर सिंह ने कहा कि आरोपित उसी इलाके की किसी फैक्ट्री में काम करता है।

Recent Posts