रायगढ़: पूर्व बैंक मैनेजर की काली करतूत! 165 एकाउंट से करीब 3 करोड़ की राशि गबन का मामला! खाताधारकों के एकाउंट में सेंधमारी कर रिस्तेदारों के खाते मे डाला रुपये…

रायगढ़, छग राज्य ग्रामीण बैंक के किरोड़ीमल नगर ब्रांच में घपले का आंकड़ा चंद लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है। पुलिस ने एक खातेदार के लॉकर से करीब डेढ़ लाख के जेवर गायब करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। हकीकत यह है कि आरोपी ने 165 खातों से रुपए दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किए थे। बताया जा रहा है कि गड़बड़ी तीन करोड़ से भी अधिक की है।
कोतरा रोड थाना क्षेत्र में यह मामला 20 जुलाई को सामने आया था। छग राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने पूर्व प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा स्व. दीपचंद शर्मा निवासी न्यू गोविंद नगर गली नं. 5 एफ, रामगंज अजमेर राजस्थान के विरुद्ध गबन की एफआई आर दर्ज कराई थी। आरोप है कि राहुल शर्मा बैंक के गेट की चाबी, तिजोरी एवं एफ आरएफसी की चाबी, बेंक का मोबाइल हैंडसेट, सिम लेकर फरार हो गया। वह 31 नवंबर 2021 से 18 जुलाई 2022 तक शाखा प्रबंधक के रूप में पदस्थ था। जब तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी मंगवा कर सेफ खोला गया तो खाताधारक होमेश्वर, गीता
पटेल और बीना शर्मा के गाल्ड लोन के पैकेट कीमती 1,42,206 रुपए नहीं था। शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा इसे लेकर फरार हो गया। राहुल के खिलाफ धारा 409 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद 419, 420, 467, 468, 471 ओर 120 बी धाराएं भी जोड़ी गई हैं। इस मामले में कई चोंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। मामला महज डेढ़ लाख के सोने तक सीमित नहीं है। पता चला है कि आरोपी ने बैंक के 165 एकाउंट से करीब 3 करोड़ रुपए दूसरे खातों में टांसफर किए हैं। राशि इससे भी अधिक हो सकती है। कई खाताधारकों को मालूम ही नहीं कि उनके एकाउंट में सेंधमारी हो गई है। पूरी रकम अपने परिचितों के एकाउंट में टांसफर करने के बाद उसका आहरण भी कर लिया गया है। इस मामले को बैक प्रबंधन छिपाने की कोशिश कर रहा है।
किसके-किसके खाते में भैजी रकम –
यूत्रों के मुताबिक आरोपी राहुल ने रायगढ़ के कई परिचितों के एकाउंट में रकम ट्रांसफर किए हैं। बैंक के सामने कुछ दुकानदारों के एकाउंट का भी इस्तेमाल किया गया। रायपुर और दूसरे शहरों में रहने वाले रिश्तेदारों के खातों में भी राशि भेजी गई। बैंक प्रबंधन ने जब इसकी पड़ताल की तो कई एकाउंट सामने आए। किसानों के नाम से केसीसी लोन की राशि भी आरोपी ने निकाल ली।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

