‘मुर्दों’ को वेतन: 5.98 लाख का चूना लगाने वाला बीईओ निलम्बित, छत्तीसगढ़ की घटना…

IMG-20220422-WA0007.jpg

रायपुर. मृत शिक्षकों के नाम पर वेतन आहरण कर सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारी ने फर्जीवाड़ा कर 5, 98,727 रुपये बेतन के नाम से निकाला था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर निलंबित करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि, वेंकट रमन प्रताप सिंह पाटले, विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने 4 मृत शिक्षक ओर सहायक शिक्षक के नाम पर 5,98,727 रुपये वेतन आहरण किया था. जांच के बाद वित्तीय अनियमितता के पुष्टि होने पर अकलतरा जिला जांजगीर चांपा में पदस्थ पाटले को निलंबित कर दिया गया है.

Recent Posts