मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा एलान, हबीब तनवीर और अनुपम मिश्र के नाम से दिया जाएगा राज्य पुरस्कार…

रायपुर। गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो राज्य पुरस्कारों की घोषणा की. इसमें वॉटर रिचार्जिंग के क्षेत्र में अनुपम मिश्र सम्मान दिया जाएगा. वहीं रंगमंच क्षेत्र में प्रसिद्ध नाटककार हबीब तनवीर के नाम से पुरस्कार दिया जाएगा.
महात्मा गांधी की जयंती पर शहीद स्मारक भवन में ‘गांधी, युवा और नए भारत की चुनौतियां’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बबोधन के दौरान दो राज्य पुरस्कारों की घोषणा की. इसमें वॉटर रिचार्जिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को अनुपम मिश्र सम्मान दिया जाएगा. वहीं रंगमंच क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले कलाकार को प्रसिद्ध नाटककार हबीब तनवीर के नाम से पुरस्कार दिया जाएगा.
परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण के पक्षधर अनुपम मिश्र
बता दें कि अनुपम मिश्र देश के ऐसे पहले शख्स थे, जिन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में काम करना शुरू किया. उन्होंने हमेशा परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण की वकालत की. जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वह देशभर का दौरा किया. राजस्थान के अलवर में मृतप्राय हो चुकी अरवरी नदी को फिर से जीवित करने का काम किया. राजस्थान के लापोडि़या और उत्तराखंड में परंपरागत जल स्रोतों को दोबारा जीवित करने में उनका काम सराहनीय रहा.
नाटकों में प्रमुख हस्ताक्षर हबीब तनवीर
हबीब तनवीर भारत के मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता थे. हबीब तनवीर का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था, जबकि निधन 8 जून, 2009 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ. उनकी प्रमुख कृतियों में आगरा बाजार, चरणदास चोर शामिल है. उन्होंने 1959 में दिल्ली में नया थियेटर कंपनी स्थापित किया था.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

