बिग ब्रेकिंग: मां चंद्रहासिनी, नाथलदाई ने फिर दिखाया चमत्कार, पढ़ कर आप भी हो जाएंगे नतमस्तक, खुद ब खुद ईश्वरीय शक्ति का आभास कराती यह घटना….

रायगढ़ । यूँ तो मा चंद्रहासिनी के चमत्कार के बारे मे हम वर्षो से सुनते और लोगों के माध्यम से अहसास करते आ रहे हैं, लेकिन आज की घटना ने पुनः नतमस्तक होने मजबूर कर दिया है।

यदि आपने भी मां चंद्रहासिनी और नाथल दाई का नाम सुना होगा तो यह भी जरूर जानते होंगे कि समय-समय पर यहां चमत्कारिक घटनाएं खुद ब खुद ईश्वरीय शक्ति का आभास कराती रहती हैं । पूर्व में एक घटना घटित हुई थी जिसमें एक बालक को महानदी में फेंक दिए जाने के बावजूद उसकी जान ईश्वरीय शक्तियों ने बचा ली थी इस बात की मान्यता लंबे समय से चली आ रही है इस पर भजन गीत भी काफी प्रचलित है। ऐसी ही एक घटना आज एक बार फिर घटित हुई जिसके बाद लोगों की आस्था चंद्रपुर की माता चंद्रहासिनी एवं नाथल दाई पर और भी प्रगाढ़ हो गई ।

हुआ यूं कि एक वृद्ध है जो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से चंद्रपुर दर्शन के लिए पहुंचा था यहां सुबह जब वह महानदी के तट पर था तो उसका पैर फिसला और वह नदी में डूब गया पानी के तेज बहाव के कारण वह पानी के बाहर ना आ सका और बहता ही चला गया। वहां से लगभग 15 किलोमीटर दूर सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिहरा पहुंचा जंहा नदी तट पर मौजूद मछुआरे अलेख निषाद ने उसे देखा कि नदी में कोई शव बह कर चला आ रहा है तो उसने अपनी नाव का रुख उधर कर दिया और नदी में बह रहे उस वृद्ध को उठाकर नाव पर रख लिया। मछुआरे ने देखा कि वृद्ध की धड़कनें चल रही थी। ऐसे में उसने अन्य ग्रामीणों को भी बुलवाया और मेडिकल एवं पुलिस सहायता के लिए डायल 112 में फोन किया ।
नदी में बह कर आए वृद्ध व्यक्ति ने अपना नाम मोहन पटेल , थाना दर्री , जिला कोरबा बताया। जिसके बाद सरिया थाना प्रभारी के माध्यम से वृद्ध को उसके परिजनों से संपर्क कर चंद्रपुर थाना में सुपुर्द किया गया है, व्यक्ति ने बताया की पानी मे बहते वक्त वो बार बार मां को हिब्याद कर रहा था फिर उसे कुछ याद नही।

- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

