रायगढ़:- ढ़ाबा में बेच जाता था चोरी की डीजल..!130 लीटर चोरी की डीजल के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ । अवैध शराब, कबाड, जुआ-सट्टा पर रिकार्ड कार्रवाई के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 17/07/2021 को हिमांचल ढाबा में चोरी की डीजल विक्रय होने की सूचना पर रेड किया गया । मौके पर ढाबा संचालक 50-50 लीटर तथा 30 लीटर की जरकिन में डीजल रखकर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था, कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर अवैध सौदा विफल हो गया । कोतवाली पुलिस ढाबा संचालक को चोरी की सम्पति रखने के अपराध में कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली टीआई मनीष नागर को मुखबीर से सूचना मिली कि हिमांचल ढाबा का संचालक ट्रक, ट्रेलर ड्रायवर तथा आसपास के कम्पनियों से अवैध तरीके से डीजल की खरीदी कर ओने-पौने दाम में अवैध तरीके से डीजल की खरीदी करता है । सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसाय भगत, राजेन्द्र पटेल, आरक्षक मनोज पटनायक हिमांचल ढाबा में रेड किया गया । मौके पर ढाबा संचालक पूर्णचंद चौबे पिता प्रेम हंस चौबे उम्र 43 वर्ष निवासी लाखा थाना कोतवाली 50 लीटर वाली दो जरकिन तथा 30 लीटर वाली एक जरकिन में भरी हुई डीजल रखकर पूर्व से सौदा कर ग्राहक का इंतजार कर बैठा हुआ था । थाना प्रभारी द्वारा अवैध रूप से डीजल बिक्री के संबंध में कागजात की मांग की गई, जिस पर उसने डीजल चोरी की होना बताया । कोतवाली पुलिस द्वारा ढाबा संचालक का पूर्ण चंद चौबे से 130 लीटर डीजल कीमती 12,688 रुपए का जप्त कर चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा 31/2021 धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही का आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

