गॉडफादर ट्रेलर लांच इवेंट में साउथ और बॉलीवुड एक्टर्स पर ये क्या बोल गए सलमान खान…

सलमान खान पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। छोटे पर्दे का कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 16 का शुरुआत हो चुका है। शो को होस्ट करते हुए इस बार भी सलमान खान ही नजर आने वाले है। शो को लेकर सलमान खूब चर्चा में थे।
अब सलमान अपनी साउथ फिल्म गॉडफादर को लेकर चर्चा में है। हाल ही में सलमान खान और चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म में सलमान कैमियो रोल में ही नजर आएंगे लेकिन फैंस उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। इस सबके बीच सलमान खान ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनके बॉलीवुड फैंस काफी शाक्ड है।

दरअसल में फिल्म गॉडफादर के ट्रेलर को लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। लोगों सलमान को देखने के लिए काफी बैचेन है। बता दें कि फिल्म 5 अक्टूबर यानि की दशहरा के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज की जा रही है। वहीं, फिल्म के एक इवेंट में सलमान खान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। सलमान ने ट्रेलर लांच इवेंट में कहा कि, वो साउथ इंडस्ट्री जाना चाहते हैं। इसका साथ ही सलमान ने हॉलीवुड जाने वाले बॉलीवुड एक्टर्स पर ताना भी मारा।

फिल्म गॉडफादर के ट्रेलर लांच इवेंट में सलमान खान ने कहा कि, देखिए, लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं लेकिन मैं साउथ जाना चाहता हूं। बात ये है कि अगर हम सब साथ काम करना शुरू कर देंगे, तो सोचिए कितने ज्यादा नंबर में लोग हमारे पास आएंगे। लोग नॉर्थ में भी देखेंगे, साउथ में भी देखेंगे। सब के पास थियेटर्स हैं। फैंस जाएंगे मुझे देखेंगे। मेरे फैंस चिरंजीवी के फैंस बन जाएंगे। इनके फैंस मेरे बन जाएंगे। इससे सब आगे बढ़ेंगे, और सिर्फ आगे ही बढ़ेंगे।

आगे सलमान खान ने कहा कि ये नंबर्स बहुत बड़े हो जाएंगे। फिर लोग 300-400 करोड़ की बातें यूं ही करेंगे। और ऐसा ही रहा तो 300-400 क्या हम 3000-4000 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेंगे।
वहीं, सलमान खान ने ये भी कहा कि, नॉर्थ बेल्ट में लोग साउथ एक्टर्स को इतना एक्सेप्ट कर रहे हैं, जितना बॉलीवुड के ही एक्टर को नहीं कर रहे हैं। वे साउथ के एक्टर्स को देखना पसंद करते हैं। तो हमें इस बैरियर को तोड़ना होगा और साथ मिलकर काम करना होगा।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

