केड़ार: एसपी ने निर्देशन पर थाना प्रभारी झाम लाल मारको ने किया बुजुर्गों का सम्मान….

IMG-20221002-WA0045.jpg

केड़ार। अंतर्रष्टीय वृद्धजनन दिवस के अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मनीष कंबर व एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में केड़ार थाना में अंतर्राष्टीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया गया उपस्थित वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिक एवं रिटायर अधिकारी एव कर्मचारियों को सुरक्षा एव सहायता के लिए बताया गया ओर सम्मान समारोह का आयोजित किया गया जिसमे लगभग 45 से 50 वरिष्ठ नागरिक रिटायर अधिकारी कर्मचारी वृद्धजनों ओर महिलाऐ उपस्थित थे जिन्हें सम्मान किया गया एव सुरक्षा सहायता के संबंध में बताया गया वुद्धजनों के प्रति सम्मान ब्यक्त करने ओर उनके योगदान को याद कर आज 1 अक्टूबर को अंतर्राष्टीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया गया केड़ार थाना परिसर में आज विश्व बुजुर्ग दिगस मनाया गया यह इस सम्मान में आस पास के वृद्धजन को आमंत्रित किया गया था उन्हें थाना केडार में आमंत्रित कर वरिष्ठनागरिको को सुरक्षा सहायता के संबंध में बताया गया श्रीफल एवं फुलगुच्छ से समानीत किया गया यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आस पास आयोजित हुई कार्यक्रम में केड़ार थाना प्रभारी झाम लाल मारगो एवं स्टाप के लोग उपस्थित रहे ।

Recent Posts