रायगढ़: सगाई कार्यक्रम मे बदमाश लड़के ने 18 वर्षीय लड़के के पेट मे चाक़ू से किया हमला, आरोपी फरार….

IMG-20221001-WA0033.jpg

रायगढ़ । चक्रधर नगर थाना क्षेत्र
अंतर्गत सगाई घर में खूनी संघर्ष चल गया। एक उत्पाती युवक ने अपने हम उम्र के युवक “के पेट में चाकू से मार कर उसे घायल कर दिया। वहीं घायल के चाचा के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 307 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया है। मारपीट का शिकार अनिरूद्ध बड़ा पिता स्व. निरंजन बड़ा (33) छोटे रेगड़ा का रहने वाला है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को इसकी भाभी के यहां सगाई का कार्यक्रम था। जहां सभी परिवार के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे।
तभी गांव का मुक्ति प्रकाश पिता राजू तिग्गा (18) भी कार्यक्रम में आया था, जो बड़े-बुर्जुगों के पास बार-बार जा रहा था। जिसे अनिरूद्ध समझाते हुए कहा कि खाना-पीना चल रहा है। अपने उम्र क लड़कों के साथ में रहो। तब मुक्ति प्रकाश भड़क गया। वहीं गाली-गलौज कर अनिरूद्ध के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करना शुरू कर दिया।जिसे देख अनिरूद्ध का भतीजा अभिषेक बड़ा (18) आकर मुक्ति प्रकाश को मेरे चाचा को क्‍यों मारपीट कर रहा है कह कर बीचबचाव करने लगा तो मुक्ति प्रकाश और तैश में आ गया। वहीं अपने पास रखे चाकू से अभिषेक के पेट में जानलेवा हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।वहीं उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

Recent Posts