Breaking news :- रबर ट्यूब में छिपाकर ला रहे 20 लीटर महुवा शराब को सरिया पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा..मजबूत सूचना तंत्र पर सरिया पुलिस की जबरजस्त कार्यवाही….

IMG-20210716-WA0104.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ । कहा जाता है कानून के हाथ अपराधियों के जुर्म से लंबे होते हैं। और यही कहावत सरिया पुलिस पर सटीक बैठती भी है।
आज दिनांक 16/07/2021 को मुखबीर की पक्की सूचना पर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार मार्कंडेय के आदेशानुसार सउनि विमल यादव अपने स्टाफ के साथ सुबह 7.30 बजे तस्दीक हेतु गवाहो को लेकर ग्राम पैवरा पहुंचे। जहां सुधीर चौधरी के घर के सामने छिप कर बैठ कर शराब तस्करों की टोह ले रहे थे। तभी सुधीर चौधरी अपने मोटर सायकल सीजी 13 एन 7841 में रामचरण के साथ शराब लेकर आया, मुखबिर में चिन्हाकित आधार पर दोनो से मौके वारदात पर कढ़ाई से पूछताछ की गयी। पुलिस को अचानक देख दोनो आरोपित घबड़ाहट में आआन गुनाह कबूल कर बैठे।

सरिया पुलिस ने एक प्लाटिक बोरी अंदर रबर ट्युब में लगभग 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 4000 रूपये जप्त कर नियमानुसार आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया। दोनो आरोपियों पर अप0क्र00/2021, धारा-34(2),59(क) आबकारी एक्ट, 34 भादवि के तहत कारवाही की गयी।

आरोपियों का नाम-

नाम आरोपी-1. सुधीर चौधरी पिता स्व0 सुंदरलाल चौधरी उम्र
30 वर्ष साकिन पैवरा..

2. रामचरण सिदार पिता बिंदो सिदार उम्र60 वर्ष साकिन पैवरा..

जप्ती-

एक प्लाटिक बोरी अंदर रबर ट्युब में लगभग 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 4000 रूप्ये एंव एक मोटर सायकल क्रमंक सीजी 13 एन 7841 प्लेटिना।

Recent Posts