सारंगढ़ के अधिवक्ता हुवे चोरी के शिकार..अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज….

IMG_20210716_181349.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ । सारंगढ़ तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम अमलीपाली निवासी सहेश किशोरं रात्रं अधिवक्ता
अपने क्षतिग्रस्त वाहन का इंश्योरेंस क्लेम करवाने के
काम से आर्टिका वाहन बुकिंग कर रायगढ़ गये हुए थे।
तथा अपने सभी दस्तावेजों को वाहन में बैग के अन्दर
रखे हुवे थे।तथा कुछ कार्य के लिए अपने पास रखें बैंग को वाहन में छोड़ कर गयें ही थें ,आकर देखा तो बैग के अंदर कक समान बिखरा हुआ था तथा अपने बैग मे रखे दस्तावेजों गायब था। वहीं पीड़ित अधिवक्ता ने अपने क्षेत्र के थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसपर केड़ार थाना प्रभारी जाँच में जुट गये हैं।

Recent Posts