दुष्कर्म का केस करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार….

n426190346166417607332303cd62b521ad0c15f50d534c8ff004300ebeed36dd60fbd428f11ed1aa1f79b7.jpg

सिरसा में ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह अब सक्रिय हो रहा है। सिविल थाना पुलिस ने भी ब्लैकमेलिंग मामले में हुडा सेक्टर के फ्लैट में रहने वाली एक महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

महिला ने दड़बी निवासी एक व्यक्ति व उसके दोस्त पर दुष्कर्म का केस करने की एवज में 10 लाख रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने 10 हजार रुपये उसे महिला थाना के बाहर ही दिए। जिसके बाद पुलिस ने महिला को अन्य राशि लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया। इससे पहले भी शहर थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पुलिस को दी शिकायत में गांव दड़बी निवासी ने बताया कि हुडा सेक्टर 19 स्थित फ्लैट निवासी एक महिला सुनीता व उसके पति पूर्ण सिंह ने उसको व उसके साथी निवासी खैरपुर के खिलाफ दुष्कर्म करने का षड्यंत्र रचते हुए महिला थाना में शिकायत दी। उन्हें पुलिस की ओर से थाने में बुलाया गया। जब वह महिला थाना में पहुंचे तो सुनीता ने उन्हें शिकायत वापस लेने के एवज में 10 लाख रुपये की मांग दी। उन्होंने इज्जत बचाने के लिए 20 हजार रुपये नकद और छह लाख रुपये का चेक देने पर सहमति जता दी।

उन्होंने 10 हजार रुपये महिला थाना के बाहर ही दे दिए। महिला ने अन्य 10 हजार रुपये का चेक भी मांगा। पीड़ित ने बताया कि उक्त महिला की ओर से 10 हजार रुपये का चेक मांगने की उसने वीडियो भी बना ली। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

सिविल लाइन थाना प्रभारी राम निवास ने बताया कि पीड़ित ने उन्हें मामले की शिकायत दी थी। जिसके बाद टीम का गठन कर महिला का राशि लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है। महिला के साथ जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Recent Posts