रायगढ़

रायगढ़: नाबालिक और मॉडिफाई साइलेंसर वाहन चालक सावधान ! मॉडिफाई साइलेंसर वाले 5 वाहन चालको समेत 15 नाबालिक वाहन चालकों पर की गयी कार्यवाही…

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनाक 25.09.2022 के रायगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रभारी थाना यातायात एवं टीआई कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा यातायात व कोतवाली स्टाफ के साथ नाबालिक वाहन चालकों एवं मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही किया गया। सुबह सत्तीगुड़ी चौक पर चेकिंग दौरान 15 नाबालिकों को दुपहिया चलाते रोका गया। जिन्हें वाहन समेत थाना यातायात लाया गया। जहा उनके परिजनों को बुलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹1000 ₹1000 का चालान काटा गया है। परिजनों को सचेत किया गया है कि, नाबालिगों के वाहन चलाते पकड़े जाने पर पालक पर कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है। इसी क्रम में चेक पॉइंट पर मॉडिफाई साइलेंसर वाले 5 वाहन चालक, बिना लाइसेंस वाहन चला रहे 5 वाहन चालक, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाते पकड़े गए 1 चालक तथा मौके पर वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले 6 वाहन चालक सहित कुल 26 वाहन चालकों पर यातायात नियमों के अनुसार ₹24,500 का चालान वसूल किया गया है। जिसे राजस्व खाते में जमा किया जाएगा। वाहन चेकिंग कार्यवाही में टीआई मनीष नागर, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसाय भगत, राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक उमा शंकर नायक, रतन सिंह एवं हमराह स्टाफ शामिल थे। नाबालिगों के वाहन चलाए जाने की मिल रही शिकायतों पर आगे भी यह कार्यवाही क्रमवार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *