बढ़ती मंहगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने भरी हुंकार, रायगढ़ में निकाली गई मंहगाई की अर्थी…मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी से गूंज उठा स्टेशन चौक…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ । देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष की कांग्रेस सरकार लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती आ रही है और बढ़ती महंगाई को लगाम लगाने की मांग पर जोर दे रही है डीजल रसोई गैस दाल खाद्य तेल जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने से आम आदमी अब रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा कर पाने में कठिनाइयों का सामना कर रहा है जिसे देखते हुए बेलगाम बढ़ती महंगाई पर रोक लगाना बहुत ही जरूरी हो गया है विपक्षी पार्टी इस मामले में केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है इसी तारतम्य में प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया इसी कड़ी में रायगढ़ महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए महंगाई की शव यात्रा निकाली पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम स्टेशन चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास महिला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन रहा जिसमें कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही धरना प्रदर्शन में महापौर जानकी काटजू भी मौजूद रहीं, उसके बाद महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने महंगाई की शव यात्रा निकाली कांग्रेस कार्यालय से होते हुए स्टेशन चौक तक महंगाई की शव यात्रा में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार को चेताया कि यदि बढ़ती महंगाई पर विराम नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी इस महंगाई की मार से सड़क पर आ जाएगा।आज के कार्यक्रम में महिला कांग्रेस से अध्यक्ष स्नेह लता शर्मा ग्रामीण अध्यक्ष विद्यावती की धार अरुणा चौहान उर्मिला लकड़ी अनीता चौहान वारसून कुंती रेखा वैष्णव सुनंदा वैद्य शीला साहू भूमिसुता चौहान लता पांडे कृतिका रानी चौहान सिमरन पुष्पा चौहान मनबासा कौशल्या संतोषी कमला गनेशी, जयमाला देवी शिवानी संध्या किरण बरेट प्रभावती देवी बरखा सिंह रिंकी पांडे लता, एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ महापौर जानकी काटजू भी उपस्थित उपस्थित रहीं।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

