रायगढ़: छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला इकाई की बैठक सम्पन्न…संघ का इतिहांस बताकर पेंशनरों के हित में किये गये संघर्ष और डाला गया प्रकाश …

रायगढ़। सोमवार को पंचायती धर्मशाला में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला इकाई रायगढ़ की मासिक बैठक श्री दामोदर चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिला इकाई के अध्यक्ष श्री के एल बरेठ ने सब का स्वागत अभिनंदन किया तथा जिला इकाई की गतिविधियों की जानकारी दी । बैठक में प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर जी तथा प्रांतीय सचिव श्री आर एल कैवर्त की उपस्थिति से कार्यकारिणी समिति के सदस्य उत्साहित हुये । मुख्य अतिथि मनहर जी ने अपने उद्बोधन में संघ का इतिहांस बताकर पेंशनरों के हित में किये गये संघर्ष पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि कैवर्त जी ने जिला इकाई कौ प्रशंसनीय गतिविधियों के लिए बधाई दी। जिला इकाई अध्यक्ष के एल बरेठ , उपाध्यक्ष बी पी सिदार , सचिव पलाऊ राम साव , सह सचिव हेमसागर षड़ंगी अन्य सदस्य – अवध राम पटेल लैलूंगा , चन्द्रभान सिंह सिदार घरघोड़ा , बलराम साहू मिड़मिड़ा पुसौर, फणीन्द्र प्रधान बड़े भंडार पश्चिम पुसौर, आनंद प्रधान लोइंग , चन्दमणी ठेठवार तमनार। एन
आर प्रधान अध्यक्ष तहसील शाखा लोइंग (पूर्वांचल रायगढ़) ने निवेदन किया कि सेवानिवृत्त अध्यापक अपने गाँव शहर के स्कूल में संस्था प्रमुख से अनुमति लेकर खाली कालखंड में या अपने घर में विद्यार्थियों को अपना अध्यापन अनुभव का लाभ बाटें। इससे आनंद मिलेगा तथा आयु में
वृद्धि होगी ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

