सारंगढ़: सिक्ख समाज खालसा सेवा दल ने किए अकाल तख्त साहिब के दर्शन..

IMG-20220920-WA0022.jpg

सारंगढ़। 16 सितंबर को सिक्ख समाज साहेब के दर्शन हेतु निकले हुए थे उन्होंने 19 सितंबर को श्री अकाल तख्त के व दरबार साहिब के दर्शन के साथ सभी संगत ने केशरी पग और सफेद कुर्ता पहन अकाल तख्त के दर्शन किए । दरबार साहिब दर्शन कर संगत गुरु रामदास जी के जयकारे लगाते हुए साहेब का दर्शन कियें । सिक्‍्ख समाज सेवा दार छत्तीसगढ़ के सभी जिले से आयें हुए थे । संगत के साथ सभी कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा साहेब का परिक्रमा भी कियें । सिक्ख समाज , खालसा सेवादल सारंगढ़ के तत्वधान मे निकली यह धार्मिक यात्रा जिसे पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाई थी ।सिक्खों के साथ सारंगढ़ से आये हुए मुस्लिम जमात के हैदर अली ने भी दरबार साहिब का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

Recent Posts