सावधान रायगढ़: रेशम केन्द्र विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हुवे एटीएम क्लोनिंग का शिकार…अज्ञात आरोपी ने खाते से उड़ा लिए 3 लाख,थाना में एफआईआर दर्ज….

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेशम केन्द्र विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी एसटीएम क्लोनिंग का शिकार हो गए। अज्ञात आरोपी ने उनके खाते से 3 लाख रुपए उड़ा लिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने 420 का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पीड़ित साखा राम सोनवानी (65) ग्राम राजपुर पुटुपारा में रहने वाले हैं।उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वो छत्तीसगढ़ राज्य – जिला बस्तर जगदलपुर में रेशम केन्द्र विभाग में पदस्थ थे।30 मार्च 2019 को रिटायर्ड हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व उन्हें रुपए की आवश्यकता पड़ने पर वो भारतीय स्टेट बैंक शाखा लैलूंगा गए थे। जहां बैंक कैशियर ने उन्हें बताया कि उनके खाते में पैसा नहीं है तब वो चौंक गए। वहीं खाता का स्टेटमेन्ट निकालने पर ज्ञात हुआ कि 16 जून 2020 से 7 जुलाई
2021 तक इनके खाते से कुल 2,92,335 रुपए ऑनलाइन आहरण कर लिया गया है । जबकि इनके पास किसी प्रकार का न तो कोई फ्राड काल आया है और न ही इन्होंने किसी को अपने एटीएम के गुप्त नंबरों की जानकारी दी है। ऐसे में इसे एटीएम क्लोनिंग माना जा रहा है। फिलहाल पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आनलाइन ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
धीरे धीरे आ रहे मामले –
पुलिस सूत्रों की मानें तो एटीएम क्लोनिंग करने वाले गिरोह ने बीते दो साल में शहर के दर्जनों लोगों को चूना लगाया है। कई लोगों के खाते से कम रुपए निकलने पर बे सामने नहीं आ रहे हैं तो कइयों का आवेदन जिले के थानों में पड़ा है। जिसकी जांच कर धीरे धीरे एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। आने वाले दिनों में एटीएम क्लोनिंग के कई मामले थानों में दर्ज मिलेंगे। एटीएम क्लोनिंग में भले ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती है, लेकिन अब तक किसी मामले में जिले की पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

