सारंगढ़:-आज शाम विधायक और जनप्रतिनिधियों के हाथों होगा न्यू “बॉडीज़ोन ज़िम” का शुभारंभ..सारंगढ़ के महिलाओं को मिलेगा विशेष फ़ायदा.. सुरक्षित वातावरण में कर सकेंगी फ़िटनेस दुरुस्त…

Screenshot_2021-07-15-12-22-06-96_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़/ सारंगढ़- कहा जाता है कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ जीवन का राज़ छिपा रहता है। और अंचल में स्वास्थ्य पर सबसे अधिक ध्यान देने वाले पप्पू नायक और उनकी टीम ने अंचल के सैकड़ों युवाओं को ज़िम के माध्यम से फैट से फिट कराया है। आज बॉडी ज़ोन किसी परिचय का मोहताज नही है।

बॉडी ज़ोन ने न्यूनतम मूल्य में हमेशा अधिकतम आउटपुट दिया है। ये समाजसेवी पप्पू नायक का ही सपना था कि आज हर अमीर से गरीब तबके को ज़िम की सुविधा मुहैय्या हो पायी है, क्योंकि बॉडी ज़ोन ने जुनूनी युवाओं को कम दर पर उच्चस्तरीय मशीनी सुविधा का लाभ जो दिलाया है।

नये ब्रांच में मिलेगी महिलाओं को स्पेशल सुविधा और ट्रेनिंग:- पप्पू नायक

संचालक पप्पू नायक ने मीडिया को बताया कि सारंगढ़ में दशकों से युवाओं को उसका लाभ मिलते आया है। लेकिन इस बार बहन-बेटियों के लिए विशेष ध्यान देकर इस ज़िम को बनाया गया है। महिलाओं के लिए उपयुक्त समय आरक्षित रहेगा। तथा शहर के बीचोबीच बसस्टैंड में नये जिम के होने से दूरदराज से आने वाली माता-बहनों को भी कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा।

स्वास्थ्य ही इंसान का सबसे बड़ा साथी है-विजेंद्र गुड्डू(कराते शिक्षक)

कराटे मास्टर विजेंद्र गुड्डू ने बताया कि पूर्ण स्वास्थ्य शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है। स्वस्थ जीवन के लिए, संतुलित आहार और नियमित रूप से व्यायाम करने की आवश्यकता होती है। अतः व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो उन्हें अपने शरीर पर ध्यान देनी चाहिये।
और शहर के फिटनेस आइकॉन माने जाने वाले पप्पू नायक जी सभी वर्गों को ध्यान में रखकर ही नवीन ज़िम का उद्घाटन करेंगे…

Recent Posts