रायगढ़:- दोपहिया वाहन चालक को ट्रेलर ने बेरहमी से रौंदा,तेज और अनियंत्रित रफ़्तार बन रही दुर्घटना का कारण..

IMG-20210715-WA0078.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ । जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना से हुई मौतों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। वहीं आज कोड़ातराई स्थित हाईवे पर ट्रेलर ने बड़ी ही बेरहमी से एक एक्सएल दोपहिया चालक को रौंद दिया है।

दरअसल कल दोपहर 4 बजे के समीप पटेलपाली कोड़ातराई रोड में एक ट्रेलर ने एक्सएल चालक को रौंद दिया। जिसकी सूचना स्थानीयओं ने जूटमिल थाना को दी। सूचना मिलते ही जूट मिल थाने से आरक्षक प्रताप शेखर और बनारसी सिदार मौके पर पहुंचे। चूंकि युवक की सांसे चल रही थी, इसलिए उसे तत्काल जिला मेकाहारा इलाज के लिए भिजवाया गया है

Recent Posts