रायगढ़: स्कूल शिक्षामंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवस…

IMG-20220915-WA0028.jpg

रायगढ़, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम धरमजयगढ़ पहुंचे थे। आज उनका जन्म दिवस भी था। संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिसरिंगा धरमजयगढ़ के बच्चों के आग्रह पर उन्होंने उनके बीच अपना जन्म दिवस मनाया। बच्चों ने स्कूल शिक्षा मंत्री के द्वारा केक कटवाया और जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए गीत संगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिले के प्रभारी सचिव श्री निरंजन दास, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अविनाश श्रीवास उपस्थित रहे। बच्चे अपने बीच विभाग के मंत्री व प्रभारी सचिव को पाकर बहुत ही उत्साहित दिखे। बच्चों के प्रदर्शन से प्रसन्न होकर स्कूल शिक्षामंत्री ने उन्हें शाबासी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Recent Posts