भारत ने जीता सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप,फाइनल में नेपाल को 4-0 से रौदा….

भारत ने बुधवार को फाइनल में एकतरफा अंदाज में नेपाल को 4-0 से हराकर दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) अंडर-17 चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है, जिसे पहले सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था।
बॉबी सिंह, कोरौ सिंह, कप्तान वनलालपेका गुइटे और अमन ने भारत के लिये एक-एक गोल किया। नेपाल ने ग्रुप लीग में भारत को 3-1 से हराया था, लेकिन फाइनल में वह भारत के सामने एक भी गोल नहीं कर सका।
भारत के कप्तान वनलालपेका गुइटे को टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया, जबकि गोलकीपर साहिल ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता। मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस ने भारतीय युवाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “मुझे अपने लड़कों पर बहुत गर्व है। बहुत मेहनत की गई है और सभी सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी बराबर के जीत के हकदार है।”
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

