कार को बचाने के चक्कर मे खड़ी ट्रेलर से टकराई बस..! भीषण दुर्घटना मे 7 लोगों की मौत की दुःखद खबर….रायपुर से अंबिकापुर जा रही बस मे दुर्घटना…

IMG-20220912-WA0066.jpg

दुर्घटना: कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मडई घाट के समीप आज एक एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हो गई है। रायपुर से सीतापुर, अंबिकापुर की ओर जाने वाली मेट्रोस्टार बस एक खड़ी ट्रेलर को सामने से आ रही कार से बचने में बाई साइड से टक्कर मारी।

कुल 3 लोग घायल हैं जिसमें से एक सामान्य रूप से और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सुबह 4:00 बजे के आसपास की है समान रूप से घायल व्यक्ति का इलाज पौड़ी अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर
से अन्य दो व्यक्ति कोरबा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर बांगो पुलिस और एंबुलेंस पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा।

मृतक –

उषा बाई लकड़ा उम्र 43 वर्ष – घोंसू(पंडरी पानी), रिलायंस लकड़ा उम्र 5 वर्ष घोंसू(पंडरी पानी), अजय वरदान लकड़ा उम्र 40 वर्ष सरना डाड, रोहित सिंह उम्र 30 वर्ष लमगाँव की जानकारी प्राप्त हुवी है।

Recent Posts