छत्तीसगढ़: युवा करेंगे 2023 मे बीजेपी का बेडा पार! बीजेपी संगठन में युवाओं को महत्व, बदले गए कई चेहरे,इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी…..

रायपुर। बीजेपी संगठन में कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं. बीजेपी ने नई प्रदेश कार्यकारणी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी नई टीम बनाई है. इस टीम को देखकर लगता है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी की अगुवाई अब युवा नेता करेंगे. साव ने अपनी टीम में ज्यादातर युवा वर्ग को मौका दिया है. आदिवासी चेहरा हटाकर ओबीसी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सवाल उठ रहे थे. लिहाजा सगठन ने आदिवासी वर्ग से आने वाले चेहरे पूर्व मत्री केदार कश्यप को प्रदेश महामंत्री बनाया है. केदार बस्तर से आते है. केदार कश्यप के साथ-साथ संगठन ने नौकरशाही से राजनीति में आए ओ पी चौधरी और युवा मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व सम्भाल चुके विजय शर्मा को महामत्री बनाकर ये संकेत दिया है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी अब युवाओ के हाथों आ गया है. युवा मोर्चा अध्यक्ष रहते हुए अमित साहू पर
निष्कियता के आरोप लगते रहें. युवा मोर्चा की टीम तैयार करने में लेटलतीफी से आला नेता नाराज चल रहे थे, लिहाजा अमित साहू की जगह रवि भगत को युवा मोर्चा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से अब तक कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे गौरीशकर अग्रवाल की जगह नंदन जैन को जिम्मेदारी सौपी गई है. कोषाध्यक्ष बीजेपी का अहम पद है. हालाकि गौरीशकर राज्य की सबसे मजबूत कमेटी कोरग्सुप के सदस्य हैं. बता दे कि, शिवरतन शर्मा, निर्मल सिन्हा, मधुसूदन यादव, लखनलाल देवागन, भूपेन्द्र सवन्नी, सरला कोसरिया, लक्ष्मी वर्मा, उद्वेधरी पैकरा 8 लोगो को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. ओपी चौधरी, केदार कश्यप और विजय शर्मा मत्री बनाए गए है. वहीं अजय चंद्राकर को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. राजेश मृणत, कृष्णमूर्ति बाधी, रजना साहू, अनुराग सिहदेव, नीलू शर्मा, सदीप शर्मा,
केदारनाथ गुप्ता, देवलाल ठाकुर, दीपक महस्के, अमित साहू, नलनिश ठोकने को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौपी गई है. प्रदेश कोषाध्यक्षनदन जैन, प्रदेश कार्यालय प्रभारीनरेश गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारीअमित चिमनानी, सह मीडिया प्रभारीअनुराग अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चारवि भगत, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चाशालिनी राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा डर पवन कुमार साहू, प्रदेश अध्यक्ष पिछडा वर्ग मोर्चा हू भरतलाल वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अजजा मोर्चा हू विकास मरकाम,प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा नवीन मार्कण्डेय, और प्रदेश अध्यक्ष अल्पसख्यक की जिम्मेदारी शकील अहमद को दी गई है. बस्तर सभाग प्रभारी सतोष पाडेय, दुर्ग सभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी, बिलासपुर सभाग प्रभारी किरण देव, सरगुजा सभाग प्रभारी सजय श्रीवास्तव और रायपुर सभाग प्रभारी सौरभ सिह को बनाया गया है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

