रायगढ़: माता-पिता के साथ जमीन मे सोई थी 8 वर्षीय मासूम छात्रा, विषधर ने डस कर छीन ली जिंदगी….

रायगढ़। बेटी को जमीन में अपने साथ सुलाना माता पिता को उस समय महंगा पड़ा, जब जहरीले सांप ने मासूम छात्रा को डसते हुए उसकी जिंदगी छीन ली। जमीन में रेंगती मौत के कहर से बालिका के करुणान्त होने का यह दुःखद प्रसंग पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शनिवार तड़के पूजीपथरा के खड़गांव निवासी बसंत धनवार की 8 साल की बेटी कु. मुस्कान को बेसुध हालत में लाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में उसे मृत घोषित करते हुए सर्पदेश को कारण बताया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिये शोकाकुल धनवार परिवार को सौंपते हुए उनका बयान भी लिया। परिजनों ने वर्दीधारियों को बताया कि शुक्रवार रात खाना खाने के बाद बसंत जमीन में बिस्तर लगाकर अपनी बीवी और बेटी के साथ सोया था। आधी रात को किसी जतु के काटने से चुभन का एहसास होने पर मुस्कान रोती हुई उठी और माता पिता को जगाते हुए जानकारी दी।
वहीं, बसंत ने विषैले सर्प को भागते देख मौके की नजाकत को भांप मुस्कान को तत्काल गांव से रायगढ़ लेकर निकला, मगर सर्पदंश का असर पूरे शरीर में फैलने की वजह से जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत छात्रा की सांसों की लड़ियां रास्ते में ही ट्टकर बिखर गई। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रही है।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

