पम्प और फ्रिज़ चोरी मामले में डभरा पुलिस की बड़ी कामयाबी..फरार आरोपी घनश्याम यादव पुलिस की गिरफ़्त में…

जगन्नाथ बैरागी
डभरा:- चोरों पर लगाम कसने डभरा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। फरार आरोपियों की धर पज्ड तेज करते हुवे पूर्व में फरार आरोपी घनश्याम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकूर, अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी
महोदय डभरा श्री बी.एस. खुटिया के कुशल मार्गदर्शन पर थाना डभरा के ग्राम सकराली में पम्प चोरी व ग्राम उपनी में फ्रिज चोरी के मामले में ग्राम उपनी के सेठियार माली के दुकान ठेला से LG कम्पनी का फ्रिज कीमती 12000 हजार रुपये की रिपोर्ट थाना इभरा में अपराध क्रमांक 261/2021 धारा 461,34
भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना में चोरी के बढ़ते मामले की गभीरता से लेकर थाना डभरा द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यावाही करते हुये दिनांक 29.06.2021 को आरोपी दिनेश यादव पिता अजित राम यादव उम्र 19 वर्ष ,निवासी ग्राम चारभाठा सकराली थाना डभरा जिला
जांजगीर चाम्पा को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण का एक आरोपी धनश्याम यादव पिता गेसराम यादव साकिन नवापारा(ड) फरार था। उक्त गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया था जिसे दिनांक 12/07/2021 को उप निरीक्षक बी.एन.बनाफर के नेतृत्व मे मुखबिर सूचना के आधार पर
ग्राम नवापारा(ड) मे घेरा बंदी कर पकडा गया उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडीसियल रिमाण्ड पर भेजा गया। जिसका जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना
प्रभारी निरीक्षक डी आर टण्डन , उपनिरी. बीएन बनाफर , आर. 553 शरद सिदार, आर. 287
राजेन्द्र वारेन, आर. 800 दिपेन्द्र मधुकर, आर. 618 श्याम कुमार शांते का महत्वपुर्ण योगदान रहा है ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

