मुखबिर की सूचना पर डभरा पुलिस ने किया अजय बंजारे को गिरफ़्तार…30 लीटर अवैध महुवा शराब के साथ गिरफ़्तार…

IMG-20210712-WA0110.jpg

जगन्नाथ बैरागी

जांजगीर/डभरा :- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकूर अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना डभरा के ग्राम अवास प्लाट डभरा मे दिनांक 12/07/21 को मुखबिर सूचना पर अजय बंजारे पिता शिव शंकर बंजारे उम्र 27 साल साकिन अवास प्लाट डभरा थाना डभरा के कब्जे से
बिक्री हेतु लाने पर थाना डभरा के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 30 लीटर अवैध
महुआ शराब के साथ बरामद कर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 285/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमाण्ड हेतु मान. न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक डीआर0₹ टण्डन उप निरीक्षक वीरेन्द्र मनहर सउनि एस एन मिश्रा आर दिपेन्द्र मधुकर ,अनिल अजगल्ले, का महत्वपुर्ण योगदान रहा है ।

Recent Posts