बिग ब्रेकिंग: कलेक्टर को नही है व्याख्याता को सस्पेंड करने अधिकार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने निरस्त किया आदेश….
बिलासपुर।हाईकोर्ट ने एक व्याख्याता के उस निलंबन आदेश को रद्द कर दिया, जिसे कलेक्टर ने जारी किया था।वाड्रफनगर, बलरामपुर के बसंतपुर में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के व्याख्याता राजेंद्र देवांगन को कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर निलंबित किया था। अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी, दीक्षा गौरहा और वकार नैयर के माध्यम से व्याख्याता ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। इसमें कहा गया कि सन् 2019 में जारी शासन के आदेश के अनुसार व्याख्याता द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी होते हैं।
इनके निलंबन का अधिकार कलेक्टर को नहीं है। याचिकाकर्ता के नियोक्ता आयुक्त, आदिम जाति विकास विभाग हैं। उनको ही कार्रवाई का अधिकार है। जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास ने याचिका पर सुनवाई के बाद निलंबन का आदेश निरस्त कर दिया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
